logo

कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप केस : हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार से मांगी केस डायरी, आगे क्या होगा 

kolkata13.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया कि वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के कथित दुष्कर्म एवं हत्या मामले की जांच की केस डायरी उसके समक्ष आज ही पेश करे। स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के माता-पिता ने अदालत की निगरानी में मामले की जांच के अनुरोध के साथ उच्च न्यायालय का रुख किया है। उच्च न्यायालय में कुछ जनहित याचिकाएं भी दाखिल की गई हैं, जिनमें मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का अनुरोध किया गया है। बता दें कि कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप केस मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष ने कल 12 अगस्त को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन में अगर उनसे चूक हुई तो वे इसे स्वीकार करते हैं। इस मामले में, जांच पूरी होने से पहले किसी और पर आरोप लगाना उचित नहीं हैं। 


इधर, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल कहा, "यह एक दुखद घटना है और तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए और एक फास्ट-ट्रैक कोर्ट भी तुरंत स्थापित किया जाना चाहिए। वहां नर्स और अन्य सुरक्षाकर्मी भी ड्युटी पर तैनात थे।“ सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा, “मैं अभी भी यह समझने में असमर्थ हूं कि यह घटना कैसे हुई। पुलिस ने मुझे सूचित किया है कि अस्पताल के अंदर कोई था। अगर पुलिस इस मामले को सुलझाने में असमर्थ रही, तो हम इस मामले को अपने हाथ में नहीं रखेंगे, हम इसे सीबीआई को सौंप देंगे।"

Tags - rape caseLady doctorNational News